पीलीभीत: अव्यवस्थाओं के साथ पीटीआर के पर्यटन सत्र का आगाज, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुख्यालय से सफारी से रवाना किए गए सैलानी, चूका में भी रही धूम

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (राज्यमंत्री) केपी मलिक ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र का फीता काटकर

पीलीभीत, अमृत विचार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (राज्यमंत्री) केपी मलिक ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सिग्नेचर गेट का अनावरण किया और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारंभ को लेकर गेट पर लोगों की खासी भीड़ रही। हालांकि यह अगल बात है कि अव्यवस्थाएं भी हावी रहीं। राज्यमंत्री ने सफारी से जंगल का भ्रमण किया और चूका पर मोटरवोट से डैम की सैर भी की।

राज्यमंत्री ने कहा इस बार टाइगर रिजर्व में नई सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि शारदा सागर डैम के भीतर वोटिंग के लिए जेटी (फाइबर का बना तैरने वाला पुल) पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा। बारहीं रेंज में स्थित सप्त सरोवर और साइफन पर भी पर्यटक घूम सकेगें और प्राकृतिक वातावरण का आनन्द उठा सकेगें। उन्होंने टाइगर रिजर्व द्वारा सप्त सरोवर पर पर्यटकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था कराई गई, सैलानी स्वयं वोट चलाकर आनन्द ले सकेंगे। इसके साथ ही साथ पर्यटक चूका स्पॉट, वाइफरकेशन का भी आनंद ले सकेगें।

टाइगर रिजर्व का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों को किराये पर जिप्सी, होम स्टे आदि की व्यवस्थाऐं कराई गई हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,विधायक बरखेडा प्रवक्तानन्द, पीसीसीएफ टाइगर प्रोजेक्ट, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, प्रभागीय वनाधिकारी टाइगर रिजर्व नवीन खण्डेलवाल, मुख्य वन संरक्षक प्रभारी वन संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा, डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार