पीएफआरडीए ने बनाया सूरज भान को एनपीएस न्यास का चेयरमैन
नई दिल्ली। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सूरज भान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कोष की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास का नया चेयरमैन बनाया है।
पीएफआरडीए ने एक सर्कुलर में कहा कि सूरज भान ने न्यासियों के निदेशक मंडल के चेयरमैन का पद 12 नवंबर, 2022 से संभाल लिया है। मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल 11 नवंबर, 2022 को पूरा समाप्त हो गया। सूरज भान राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस न्यास) के निदेशक मंडल में 2018 से न्यासी हैं।
ये भी पढ़ें - 2021-22 के लिए अब तक 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल
