बंडारू विल्सन बाबू हुए कोमोरोस में भारत के नये राजदूत नियुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बंडारू विल्सन बाबू को समवर्ती रूप से कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, बंडारू विल्सन बाबू अभी मेडागास्कर में भारत के राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्हें समवर्ती रूप से कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वह एक साथ दोनों जगह के राजदूत का दायित्व संभालेंगे। विल्सनबाबू भारतीय विदेश सेवा के 2004 बैच के अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने किया बीएमसी में वार्डों की संख्या कम करने पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

संबंधित समाचार