प्रतापगढ़: फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले चार शिक्षक बर्खास्त, रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

प्रतापगढ़: फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले चार शिक्षक बर्खास्त, रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में टीईटी की फर्जी डिग्री लगा कर नौकरी करने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2016 में पंद्रह हजार सहायक शिक्षकों कि नियुक्ति हुई थी।

 जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फर्जी डिग्री लगा कर विकास खंड लालगंज के प्राथमिक स्कूल भोजपुर में तैनात सहायक शिक्षिका वंदना सिंह, बाबागंज के प्राइमरी स्कूल कोडरखुर्द के सहायक शिक्षक मो. इक़बाल व प्राइमरी स्कूल सरायमती के सहायक शिक्षक राम प्रकाश धोबी तथा बेलखरनाथ के प्राइमरी स्कूल नौहरहुसैन पुर के सहायक शिक्षक नौशाद अली ने नौकरी हासिल की थी। 

उन्होंने बताया कि शिकायत पर जांच में फर्जी डिग्री पाए जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था, स्पष्टीकरण देने के बजाए चारों शिक्षक स्कूल छोड़ कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि चारों शिक्षकों को बृहस्पतिवार को बर्खास्त कर खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने, और वेतन कि राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया है।

ताजा समाचार

लखनऊ: सफाईकर्मियों की सेहत के लिए बीबीएयू फिक्रमंद, बनाई अनोखी किट, अब बिना छुए कूड़ा बिन सकेंगे sweeper!
NIA ने 2022 के विस्फोट मामले में 8 TMC नेताओं को तलब किया, पार्टी बोली- भाजपा की साजिश...
लखनऊ: Mukhtar Ansari की मौत के बाद UP में High Alert, ADG अमिताभ यश बोले- प्रदेश में शांति कायम
प्रतापगढ़: स्नान कर रहे तीन दोस्त गंगा नदी में समाए, एक का मिला शव, तलाश में जुटे स्थानीय नाविक, जलपुलिस और गोताखोर
Banda: मुख्तार की बेटे उमर से बातचीत का AUDIO वायरल; कहा था- 'अल्लाह को अगर जिंदा रखना होगा तो रूह रहेगी...'
लखनऊ: रमजान के पाक महीने में हुआ अतीक और मुख्तार का अंत, दोनों की मौत में हैं काफी समानताएं, जानिए कैसे?