Video: कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद? जिनसे बेटी आइरा ने की सगाई
दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं।
सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने लंबे समय से अपने साथी रहे नुपुर शिखारे से शुक्रवार को सगाई कर ली।
मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने लंबे समय से अपने साथी रहे नुपुर शिखारे से शुक्रवार को सगाई कर ली।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का पहला गाना 'जेडा नशा' रिलीज
आइरा ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह जल्द ही सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे से सगाई करेंगी। सगाई समारोह में आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता, किरण राव के अलावा इमरान खान और मंसूर खान समेत परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर आइरा ने लाल रंग का गाउन पहना था जबकि नुपुर ने काले रंग का सूट पहना था। दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं।
आमिर खान की लाडली बेटी जब भी सुर्खियों के बाजार में छाई होती है तो एक वजह उनका फैशन सेंस भी होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब अपनी इंगेजमेंट गाउन पर आयरा खान ने हाई हील्स नहीं बल्कि व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए।
https://www.instagram.com/p/ClGjqWHLUaB/
आयरा खान का इंगेजमेंट लुक काफी एलिगेंट नजर आया। ऑफ शोल्डर रेड गाउन के साथ आयरा खान ने डायमंड नेकलेस कैरी किया, साथ ही हेयर स्टाइल में मैसी बन को चुना। आयरा खान की लव लाइफ हो या उनकी डिप्रेशन जर्नी उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी पर पर्दा नहीं डाला।
कौन है नूपुर शिखरे?
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। नुपुर को फिटनेस और कंसल्टेंट एक्सपर्ट के तौर पर पहचाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि नूपुर, आमिर खान के ट्रेनर भी रहे हैं। आमिर के साथ-साथ उन्होंने आयरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है। यही नहीं, नूपुर कई साल तक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ट्रेनर भी रहे हैं।
आयरा और नूपुर की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पापा आमिर के घर शिफ्ट हो गई थीं। 2020 में पापा आमिर के घर पर ही आयरा की मुलाकात नूपुर से हुई और उन्होंने उनसे फिटनेस ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने और उनकी नजदीकियां प्यार में बदलने लगीं।
अब धीरे-धीरे नूपुर और आयरा एक-दूसरे को जानने लगे। सोशल मीडिया पर अक्सर ही आयरा बॉयफ्रेंड नूपुर संग फोटोज पोस्ट करती रहती थीं। इसके बाद आयरा ने पापा आमिर खान और मां रीना दत्ता को नूपुर संग अपने रिश्ते के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें- ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में दिखेंगे विक्की कौशल
