बरेली: निकाय चुनाव में विरोधियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब!, हर वार्ड में एक प्रभारी नियुक्त

बरेली: निकाय चुनाव में विरोधियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब!, हर वार्ड में एक प्रभारी नियुक्त

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने आज सर्किट हाउस में बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर ,पीलीभीत, बरेली के जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ साथ संबंधित शहरों के प्रदेश प्रभारियों की बैठक ली ।

यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसों में बनते हैं आतंकी, मुस्लिमों से मोहब्बत न करें हिंदू लड़कियां, वीडियो में देखिए साध्वी प्राची के जहरीले बोल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गंभीरता के साथ नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है। सभी जिला एवं शहर अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में 10-10 वार्डों के ऊपर एक एक प्रभारी बना लें जिन लोगों ने प्रभारी बना लिए हैं।

आग कहा कि वह लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर आवेदक प्रत्याशियों से मिले और सभी चेयरमैन पद के आवेदक प्रत्याशी अपने अपने आवेदन संबंधित जिला शहर कार्यालयों पर जमा करा दें। उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी उनसे बात करेगी साफ-सुथरी छवि और कांग्रेस से जुड़े सक्रिय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से आज पूरे देश में माहौल बदल रहा है। अब तक लोग दूसरे के मन की बात सुना करते थे । लेकिन आज  राहुल गांधी  ने उनको भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एक ऐसा मंच दिया कि वह लोग अपने मन की बात कह रहे हैं । और कांग्रेस पार्टी उनके मन की बात को सुन रही है। इस यात्रा का प्रभाव आगामी होने वाले हर चुनाव में दिखाई देगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पूरे जिले में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी आवेदक प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। बड़ी संख्या में आवेदन जिला कांग्रेस कार्यालय पर आ रहे हैं। यह चुनाव एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा आज लोग छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे हैं । पूरे जिले और शहर में बदहाल स्थिति है । लोगों के अंदर आक्रोश है जो आगामी नगर निकाय चुनावों में दिखाई देगा ।

उसके बाद देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न, आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा देश की प्रधानमंत्री बनने के बाद इंदिरा गांधी जी के सामने अनेक बड़ी चुनौतियां थीं जिसका सामना उन्होंने बड़ी शालीनता और कुशलता के साथ किया। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश के हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया। वह आयरन लेडी के रूप में पूरे विश्व में जानी जाती थीं। ऐसी महान हस्ती को शत-शत नमन ।

विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को बंदी बनाने वाली पूरी दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाने वाली आयरन लेडी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी दी उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक योजनाएं चलाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया ऐसी आयरन लेडी को शत् शत् नमन ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महानगर प्रभारी अजय सारस्वत सोनी ,प्रदेश प्रवक्ता डॉ के0 बी0 त्रिपाठी , उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ,प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, जिला महासचिव जिया उर रहमान, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कमरुद्दीन सैफी, साहिब सिंह, पाकिजा खान, रियाजुल परधान, उस्मान खान, अलाउददीन अंसारी, सरफराज बेग, ईदुल हसन अंसारी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।ॉ

यह भी पढ़ें- बरेली: BDA ने 2O करोड़ की भूमि को कराया कब्जा मुक्त, बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू