बीएसएफ के जवानों ने किया अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो किग्रा से अधिक हेरोइन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के नापाक प्रयास को विफल करते हुए तरनतारन और फिरोजपुर में दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के पल्लोपति के ग्रामीण से मिली विशेष सूचना पर खेत से एक नीले रंग का छोटा बैग बरामद किया।

बैग की तलाशी लेने पर, बीएसएफ के जवानों ने उसमें एक किलो 30 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया। इसके अलावा बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में सुबह सीमा पर फेंसिंग से आगे क्षेत्र की निगरानी करते हुए गांव वान में सूखी घास के नीचे छिपी एक काले रंग की बाल्टी को टूटी हुई हालत में पाया, जिसमें एक किलो 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

ये भी पढ़ें - नकदी और शराब ले जाने लिए हमारे विमानों का इस्तेमाल नहीं किया गया: जेटसेटगो

संबंधित समाचार