काशीपुर: शिक्षक पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने स्पोर्ट्स टीचर पर उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पैराडाइस कॉलोनी अलीगंज रोड निवासी सुधा सागर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र रामनगर रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है। तीन नवंबर को स्पोर्ट्स पीरियड में वॉलीबॉल को फुटबॉल की तरह खेलने से नाराज स्पोर्ट्स टीचर ने उनके पुत्र से 100 उठक बैठक लगवाई। इसके बाद 3-4 चक्कर पूरे ग्राउंड के लगाने के लिए कहा। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्पोर्ट्स टीचर हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार