इंटरनेट पर सब आसानी से मिल जाता, तभी हो रहे ऐसे अपराध: श्रद्धा केस पर बॉम्बे HC के CJ

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

श्रद्धा वालकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है।

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता ने आफताब पूनावाला द्वारा लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने का ज़िक्र कर कहा, ये सभी अपराध इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पर सब कुछ इतनी आसानी से मिल जाता है। उन्होंने कहा, भारतीय दूरसंचार विधेयक मौजूद है और हमें सभी स्थितियों से निपटने के लिए मज़बूत कानूनों की जरूरत है।

श्रद्धा वालकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला आज के युग में लोगों की आसानी से इंटरनेट तक पहुंच और उस पर पड़ी सामग्री के दूसरे पहलू का एक उदाहरण है। गौरतलब है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। फिर उन टुकड़ों को उसे दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंक दिया था।

पुणे में टेलीकॉम डिस्प्यूट स्टेटमेंट अपीलेट ट्रिब्यूनल (TDSAT) के टेलीकॉम, ब्रॉडकास्टिंग, आईटी और साइबर सेक्टर्स में डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन मैकेनिज्म सेमिनार को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, आपने अभी-अभी अखबारों में मुंबई में प्यार और दिल्ली में हत्या श्रद्धा वॉकर कांड) के बारे में कुछ कहानियां पढ़ी हैं. इस तरह के अपराध इसलिए किए जा रहे हैं क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी सामग्री भारी मात्रा में मौजूद हैं। अब मुझे यकीन है कि भारत सरकार सही दिशा में सोच रही है।

ये भी पढ़ें : केरल HC का फैसला- मुस्लिम शादियां POCSO Act से बाहर नहीं, नाबालिग से शारीरिक संबंध अपराध

संबंधित समाचार