ATP Finals : नोवाक जोकोविच ने छठी बार जीता एटीपी फाइनल्स खिताब, कैस्पर रूड को हराकर बने चैंपियन
रिकॉर्ड छठी बार एटीपी फाइनल जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने खुशी जताई। जोकोविच ने कहा, सात साल लंबा समय होता है
तुरिन। नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की। पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
To my wife & children, family, team, sponsors, fans, everyone who stuck with me this year .. the journey has been challenging & we’ve endured a great deal together. I’m humbled by your support & grateful that it got us to this moment. Thank you from the bottom of my heart 🙏🏼❤️🏆 pic.twitter.com/P9zQhl7O3b
— Novak Djokovic (@DjokerNole) November 20, 2022
खिताब जीतकर बेहद खुश हैं जोकोविच
रिकॉर्ड छठी बार एटीपी फाइनल जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने खुशी जताई। जोकोविच ने कहा, सात साल लंबा समय होता है। साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है।’ साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली। उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर की राशि मिली।
— Novak Djokovic (@DjokerNole) November 20, 2022
जोकोविच ने विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते
जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया। उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते।
ये भी पढ़ें : Football Match Fixing : सीबीआई ने शुरू की जांच, भारतीय फुटबॉल क्लबों से मांगा सहयोग
