बॉलीवुड के King Khan के नाम एक और खिताब, रेड सी IFF में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

सऊदी अरब के लाल सागर में आयोजित होने वाला रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाला है। दुनियाभर में फिल्मी दुनिया के स्थापित और उभरते हुए टैलेंटेड फिल्मी स्टार  इस फेस्टिवल में शामिल होंगे।

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज होने वाला है। एक्टर को का यह खिताब रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा रेड सी की ओर से रविवार को  की गई थी कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जेद्दा में फेस्टिवल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:-फिल्म 'छेल्लो शो' Netflix पर होगी रिलीज

सऊदी अरब के लाल सागर में आयोजित होने वाला रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाला है। दुनियाभर में फिल्मी दुनिया के स्थापित और उभरते हुए टैलेंटेड फिल्मी स्टार  इस फेस्टिवल में शामिल होंगे। यहां करीब 41 भाषाओं में 61 देशों की 131 फीचर और शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। 

शाहरुख को लेकर एक्साइटेड हैं रेड सी के CEO
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सीईओ मोहम्मद अल तुर्की ने  एक बयान जारी करके कहा कि हम ग्लोबल सुपरस्टार और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर शाहरुख खान को सम्मानित करते हुए रोमांचित हैं।  मोहम्मद अल तुर्की कहा कि शाहरूख खान ने अपनी शुरुआती फिल्मों से ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और आज काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं।

30 सालों के करियर के बावजूद भी शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के सबसे सफल सुपरस्टारों में से एक हैं और दुनिया भर के दर्शकों के फेवरेट हैं।  हम इस दिसंबर में जेद्दा में उनका स्वागत करने के लिए वह एक्साइटेड हैं। 

ये भी पढ़ें:-इस अरबपति बिजनेसमैन के प्यार में पड़ीं पूर्व  मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar, रह रहीं लिव-इन में

संबंधित समाचार