राजस्थान : भीलवाड़ा में हालात नियंत्रण में, दो आरोपी पकड़े गए, गोलीकांड के बाद इंटरनेट बंद

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

रूपेंद्र सिंह (IG अजमेर रेंज, भीलवाड़ा, राजस्थान) ने बताया कि भीलवाड़ा में 2 लड़के बाइक पर जा रहे थे तभी 2 लड़कों ने स्कूटी पर आकर उनपर फायरिंग की। उनमें से 1 की मृत्यु हो गई और 1 घायल है।

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या के मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है जबकि शहर में हालात शांतिपूर्ण है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी हिरासत में लिए गए हैं और शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है। 

रूपेंद्र सिंह (IG अजमेर रेंज, भीलवाड़ा, राजस्थान) ने बताया कि भीलवाड़ा में 2 लड़के बाइक पर जा रहे थे तभी 2 लड़कों ने स्कूटी पर आकर उनपर फायरिंग की। उनमें से 1 की मृत्यु हो गई और 1 घायल है। भीलवाड़ा हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला बदले का लग रहा है। आला अधिकारी हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा शहर में बृहस्पतिवार को पुरानी रंजिश को लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये उदयपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद शहर में पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने करीब छह माह पहले के आदर्श तापड़िया हत्या मामले में बदला लेने के लिए दो भाइयों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने कहा कि शहर के कई स्थानों पर भीड़ के एकत्रित होने के मद्देनजर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

ये भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में मतभेद, गहलोत ने बोला 'गद्दार' तो पायलट ने दी नसीहत

संबंधित समाचार