अयोध्या: सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों के हाथ पीले कराएगा समाज कल्याण विभाग

अयोध्या: सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों के हाथ पीले कराएगा समाज कल्याण विभाग

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग 150 गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराएगा। अमानीगंज ब्लॉक पर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत  चालू वित्तीय वर्ष में अमानीगंज व  मिल्कीपुर विकासखंड के अंतर्गत 150 बेटियों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियों को बारीकी से जायजा भी ले रहा है।  सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रति लाभार्थी 51000 हजार रुपए खर्च करती है, इनमें से 35000 रुपए लड़की के खाते में जमा किए जाते हैं। 10,000 रुपए का बर्तन व जेवरात समेत अन्य सामान दिया जाता है,साथ ही 6000 हजार रुपये विवाह के आयोजन और भोजन पर खर्च किए जाते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 4 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर आयोजित किया जाएगा। सभी गरीब लाभार्थी परिवारों का आवेदन अभी भी लिया जा रहा है। मिल्कीपुर ब्लॉक से 75 आवेदन तथा अमानीगंज ब्लॉक से ही 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं, कुल 150 आवेदन मिले हैं।

अभी भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले लाभार्थियों का आवेदन लिया जा रहा है। यदि कोई इस योजना से वंचित हो रहा है तो वह तत्काल अपने ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी से मिलकर अपना आवेदन शामिल करा सकता है।