पीलीभीत: समोसे बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में लगी आग, रेस्टोरेंट मालिक समेत चार झुलसे...आसपास की दुकानों तक पहुंची लपटें

पीलीभीत: समोसे बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में लगी आग, रेस्टोरेंट मालिक समेत चार झुलसे...आसपास की दुकानों तक पहुंची लपटें

घुंघचिहाई, अमृत विचार। कस्बे में मुख्य अड्डे पर एक रेस्टोरेंट में समोसे बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई और नजदीक खोखे को चपेट में लेते हुए किराना दुकान तक पहुंच गई।  आग बुझाने का प्रयास करते वक्त रेस्टोरेंट मालिक, उसका पुत्र समेत चार लोग झुलस गए। 

इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू किया। हालांकि बाद में दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को पूरनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।

कस्बा घुंघचिहाई के रहने वाले वीरेंद्र श्रीवास्तव का थाने से कुछ दूरी पर मुख्य अड्डे पर रेस्टोरेंट है। रोज की तरह सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे कारीगर अजय सक्सेना समोसे बना रहा था।  इस बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। पहले तो कारीगर आग बुझाने का प्रयास करता रहा लेकिन लपटें तेज हो गईं। जिसके बाद वह चीखता चिल्लाता दौड़ा। रेस्टोरेंट मालिक समेत अन्य मौजूद लोग पानी डालकर आग बुझाने में जुट  गए। लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। आग बढ़ती चली गई। 

पड़ोस में ही अरविंद श्रीवास्तव का खोखा भी आग की चपेट में आकर धूं-धूंकर जल उठा। इसके बाद आग नजदीक में शिवकुमार गुप्ता की किराना दुकान तक पहुंच गई। काफी लोग जमा हो चुके थे। इसकी सूचना मिलने पर थाना घुंघचिहाई पुलिस भी थाने पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों को लेकर मौके पर आ गई। फिर बमुश्किल आग पर काबू कर लिया गया।  

हालांकि आग बुझाने के दौरान रेस्टोरेंट मालिक वीरेंद्र श्रीवास्तव, उनका पुत्र दुर्गेश, कारीगर अजय सक्सेना, ग्राहक अजय सागर झुलस गए। आनन-फानन में चारों को सीएचसी पूरनपुर भिजवाया गया। इधर, दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी जुटाई। आग लगने की वजह को लेकर काफी देर तक जांच चलती रही। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: इलाज कम दर्द ज्यादा दे रहा मेडिकल कॉलेज, पानी की किल्लत...गर्मी में वार्ड के पंखे भी बंद