Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव; पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकसूदाबाद पंचायत भवन के सामने एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त कराने में लग गयी। 

इंस्पेक्टर बिठूर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत भवन के सामने खाली पड़े प्लाट में शव पड़े होने कि सूचना मिली थी। मिली सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले में जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की मृतक दो तीन दिनों से शराब ठेके के पास नशे की हालत में देखा जा रहा था। घटना की जांच करने के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया था। फॉरेन्सिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित कर लिए है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: ICSE बोर्ड परीक्षा में कायमगंज के चक्रेश कुमार बने जिला टॉपर; मेधावी ने प्राप्त किये इतने फीसदी अंक...

 

संबंधित समाचार