'मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों खर्च हो रहे, 'रिजिड' होकर सरकार चला रहे RSS-BJP' : राहुल गांधी

'मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों खर्च हो रहे, 'रिजिड' होकर सरकार चला रहे RSS-BJP' : राहुल गांधी

इंदौर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 'रिजिड' (कठोर) तरीके से सरकार चला रहे हैं और देश की आवाज सुनने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव: गोधरा में पैठ मजबूत करने की कोशिश में ओवैसी की पार्टी AIMIM

गांधी आज अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान इंदौर के करीब बरौली में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यात्रा के बीच स्वयं पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों को लेकर कहा कि भाजपा उनकी छवि खराब करने केे लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बात से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा।

भाजपा इस काम में जितना पैसा लगा रही है, उतनी ही उन्हें मजबूती मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उन्हें स्पष्ट हो जाता है कि वे सही दिशा में जा रहे हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में कुछ ही लोगों के हाथों में पूरा धन दे दिया गया है। सभी उद्योगों में कुछ ही लोगों का बोलबाला है।

इसी क्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि देश की नींव के तौर पर काम करने वाले किसानों को पूरी तरह छोड़ दिया गया है। हर स्थान पर निजीकरण होने से स्थितियां और बिगड़ गई हैं। छोटे और मझोले उद्योग, जिनमें वृद्धि की क्षमताएं हैं, उन्हें खत्म कर दिया गया है। आरएसएस और भाजपा 'रिजिड' होकर देश चला रहे हैं।

सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस का ध्यान किस ओर रहेगा, इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्यान छोटे और मध्यम उद्योगों की ओर रहेगा। उन्हेांने अपना मत देते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की मुख्य जिम्मेदारी है।

निजी क्षेत्र अगर चाहें तो इनमें काम कर सकते हैं, लेकिन इनमें सरकार को ही ज्यादा पैसा लगाना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा का मूल उद्देश्य देश को उसका मूल स्वभाव, संस्कृति और डीएनए याद दिलाना है। उन्होंने कई बार दोहराया कि उनकी यात्रा को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें -  गुजरात: BJP के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास हुए कांग्रेस में शामिल 

ताजा समाचार

लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान  
Exclusive: सिखों ने पीएम मोदी से मांगा अति अल्पसंख्यक का दर्जा, गुरुद्वारा समिति ने भेंट की सिरोपा व कृपाण
कांग्रेस का एजेंडा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना है : जे पी नड्डा
IPL 2024, PBKS vs CSK : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी
आगरा में बोले अखिलेश, भाजपा की 'झूठी सरकार' को जनता के 'सच्चे' सवालों का सामना करना होगा
व्यापारी अपना चुनाव समझ कर करें मतदान, बहराइच में बोलीं लखनऊ की पूर्व मेयर