चित्रकूट : डीएम बोले, खेत तालाब योजना का लक्ष्य पूरा किया जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में खेत तालाब योजना का लक्ष्य पूरा कराएं।  मंगलवार को कृषि विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक में उन्होंने इसकी समीक्षा की। डीएम ने कहा कि इनके अलावा 430 कच्चे खेत तालाब भी जल्द पूरे कराए जाएं। गौरतलब है कि अमृत विचार खेत तालाब को लेकर जिले में उदासीनता और अनियमितता की खबरें समय समय पर प्रकाशित करता रहा है। उन्होंने एफपीओ को सक्रिय होने की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि सब्जियों में मिर्च, टमाटर,  शिमला मिर्च, मुसम्मी वर्गीय खेती कराएं और बड़े बाजारों में इनकी बिक्री कराएं। डीएम ने सरबती गेहूं की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कराने के निर्देश दिए।  खाद की उपलब्धता पूछने पर जिलाधिकारी को बताया गया कि 30 नवंबर को खाद की एक रैक और आनी है। डीएम ने निर्देश दिए कि जहां अधिक उर्वरक की मांग है  वहां प्राथमिकता पर उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि कहने से कुछ नहीं होगा। एफपीओ को आगे आना होगा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजकुमार,   जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम,  भूमि संरक्षण अधिकारी विपुल कुमार,  मंडी सचिव राजेश कुमार, एडीसीओ सहकारिता विभाग लव सिंह,  निदेशक एफपीओ अंबिका प्रसाद, निदेशक एफपीओ  रामप्रसाद द्विवेदी निदेशक एफपीओ महेश प्रताप आदि मौजूद रहे।