‘दृश्यम 2’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार, मंगलवार को की इतनी कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर ने सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बॉक्स ऑफिस के नवीनतम आंकड़े साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं।

ये भी पढ़ें- चंद्रमुखी के सीक्वल में नजर आएंगी कंगना रनौत 

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, सच और झूठ के दृश्य दर्शकों को पसंद आ रहे हैं! फिल्म ने दूसरे मंगलवार को भारत में कुल 5.15 करोड़ रुपये जुटाए, फिल्म की अब तक की कुल कमाई 154.48 करोड़ रुपये है। 

ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू की ब्लर का ट्रेलर रिलीज, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक

 

संबंधित समाचार