FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराकर राउंड 16 में किया प्रवेश
मेसी अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं... इस मामले में उन्होंने लीजेंड मैराडोना को पीछे छोड़ा है
दोहा (कतर)। अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की मदद से बुधवार रात फीफा विश्व कप ग्रुप सी मैच में पोलैंड को 2-0 से हराकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया। उसके लिए एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे।
Group C kept us on the edge of our seats! #ARG and #POL are heading to the last 16.
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की टीम ग्रुप सी में पहले स्थान पर रही जिससे वह नॉकआउट दौर में शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसने हैरान करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। विश्व कप के शुरूआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक था।
When you put your nation in the qualifying driving seat 🙌🇦🇷#ARG | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/GKHjZAGFS2
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
मेसी ने रचा इतिहास, मैराडोना को पीछे छोड़ा
पोलैंड के खिलाफ मुकाबले में मेसी अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए। वो मैच में एक पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से भी चूक गए थे। इन सबके बावजूद मेसी की टीम काफी दमदार नजर आई। पूरे मैच में अर्जेंटीना ने पोलैंड पर दबाव बनाए रखा। इस मैच में उतरने के साथ ही मेसी ने इतिहास रच दिया है। वह अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने लीजेंड मैराडोना को पीछे छोड़ा है।
🙌 See you both in the Round of 16! 🫶@Argentina | @LaczyNasPilka | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/iu1vuwkH75
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
सऊदी अरब को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सका मैक्सिको
लुसैल। हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोल की बदौलत भले ही मैक्सिको ने बुधवार रात को फीफा विश्व कप मैच में सऊदी अरब को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन उसकी यह कोशिश उसे नॉकआउट दौर में पहुंचाने के लिये काफी नहीं रही। ऐसा अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ जिससे नॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ। मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी। उसके लिये मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। मैक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास ऑफसाइड करार कर दिया गया। लेकिन टीम एक और गोल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें : ICC ODI Ranking : वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को झटका, श्रेयस अय्यर-शुभमन गिल ने लगाई छलांग...देखें लिस्ट
