FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराकर राउंड 16 में किया प्रवेश 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेसी अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं... इस मामले में उन्होंने लीजेंड मैराडोना को पीछे छोड़ा है

दोहा (कतर)। अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की मदद से बुधवार रात फीफा विश्व कप ग्रुप सी मैच में पोलैंड को 2-0 से हराकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया। उसके लिए एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे।

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की टीम ग्रुप सी में पहले स्थान पर रही जिससे वह नॉकआउट दौर में शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसने हैरान करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। विश्व कप के शुरूआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक था। 


मेसी ने रचा इतिहास, मैराडोना को पीछे छोड़ा 
पोलैंड के खिलाफ मुकाबले में मेसी अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए। वो मैच में एक पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से भी चूक गए थे। इन सबके बावजूद मेसी की टीम काफी दमदार नजर आई। पूरे मैच में अर्जेंटीना ने पोलैंड पर दबाव बनाए रखा। इस मैच में उतरने के साथ ही मेसी ने इतिहास रच दिया है। वह अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने लीजेंड मैराडोना को पीछे छोड़ा है।

सऊदी अरब को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सका मैक्सिको 
लुसैल। हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोल की बदौलत भले ही मैक्सिको ने बुधवार रात को फीफा विश्व कप मैच में सऊदी अरब को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन उसकी यह कोशिश उसे नॉकआउट दौर में पहुंचाने के लिये काफी नहीं रही। ऐसा अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ जिससे नॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ। मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी। उसके लिये मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। मैक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास ऑफसाइड करार कर दिया गया। लेकिन टीम एक और गोल नहीं कर पाई। 

ये भी पढ़ें :  ICC ODI Ranking : वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को झटका, श्रेयस अय्यर-शुभमन गिल ने लगाई छलांग...देखें लिस्ट

संबंधित समाचार