अल्मोड़ा: रानीधारा मार्ग का डामरीकरण ना होने पर फूटा गुस्सा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के रानीधारा मार्ग का डामरीकरण ना होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र डामरीकरण ना होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है। ज्ञापन की प्रति कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कुमाऊं को भी भेजी है।
कांग्रेस पार्टी के यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला। उन्हें सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगर क्षेत्र के मुख्य लिंक मार्ग रानीधारा की हालत कई वर्षों से खस्ता है। जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग व स्कूली बच्चे इधर उधर आवाजाही करते हैं। मार्ग की हालत खराब होने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। कई बार दो पहिया वाहन चालक इस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी भी हो चुके हैं। लेकिन लंबी मांग के बाद भी इस मार्ग की हालत को सुधारा नहीं जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पूर्व में विभाग के अधिकारी कई बार स्थानीय लोगों को मार्ग को ठीक करने का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन अधिकारियों ने अपने आश्वासनों के अनुरूप आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर इस मामले में शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञापन में संगम पांडे, राजू बिष्ट, कमल कोरंगा, गौरव जसवाल, गोविंद भंडारी, गौरव भंडारी, निशांत पांडे, चिराग जोशी, नवीन पांडे, चेतन पांडे, योगेश, कुनाल, पवन गोस्वामी, रजत मेहरा, विशाल आर्या, मनीष कुमार समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।
