बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में शराब के नशे में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने शराब के नशे में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या है मामला ?
थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी 30 वर्षीय आमिर ने बताया कि वह पेशे से टेंपो ड्राइवर और टेंपो चलाकर अपने घर का गुजर-बसर करता है। गुरुवार देर रात शराब के नशे में संदिग्ध परिस्थितियों में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। इस बारे में जब परिवार से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें : बरेली: नाबालिग साली को गर्भवती करने के आरोपी जीजा समेत 2 की जमानत अर्जी निरस्त

संबंधित समाचार