बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 5-6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होगी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 5-6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होगी। ज्ञात हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी हिस्सा लेंगे। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली एमसीडी चुनाव पर रोक के अनुरोध वाली याचिका पर विचार से इनकार

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। बैठक में मंडल, बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: दानीलिम्डा सीट को Congress से छीनना चाहती है BJP, अल्पसंख्यक और दलित बहुल है इलाका

 

संबंधित समाचार