नेपाल में ब्रेक फेल होने की वजह से खाई में गिरी जीप, चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काठमांडू। पश्चिमी नेपाल के ‘नवलपरासी ईस्ट’ जिले में शुक्रवार को पहाड़ी सड़क से एक जीप के फिसलकर खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘ब्रेक फेल’ (ब्रेक का काम नहीं करना) होने की वजह से हुई।

 पुलिस के मुताबिक, डालडेल से हूपसेकोट ग्रामीण नगरपालिका की तरफ जा रही जीप में 14 लोग सवार थे, लेकिन यह धौवाड़ी क्षेत्र के कांचीपानी क्षेत्र की पहाड़ी सड़क से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस ने कहा कि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को कावासोती स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोग अपने घर लौट गये। दुर्घटना का कारण वाहन के ब्रेक के काम नहीं करने को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- बिजली Zigzag करते हुए क्यों गिरती है, Scientist ने ढूंढ लिया इस रहस्य का जवाब 

संबंधित समाचार