लखनऊ :  रैगिंग मामले में केजीएमयू प्रशासन ने दिये जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल के निर्देशन में बनी कमेटी ने शुरू की जांच बढ़ायी गयी हॉस्टल की सुरक्षा

अमृत विचार, लखनऊ किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू में बीएससी नर्सिंग के जूनियर छात्र की सीनियर द्वारा पिटाई का मामला गरमा गया है। केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित छात्र आरोपितों के बयान दर्ज किए गए हैं। पिटाई के बाद से हॉस्टल में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।

 

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच चल रही है। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल के निर्देशन में कमेटी बनी है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य भी इसमें शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में रैगिंग की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है। हॉस्पिटल में पीड़ित छात्र के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। एहतियातन हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा कर्मियों को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

गौरतलब है कि केजीएमयू में बीएससी नर्सिंग के छात्र टीजी हॉस्टल में रहते हैं। प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रथम तल पर रहते हैं। जबकि सीनियर दूसरे तल पर रहते हैं। आरोप हैं कि बीएससी नर्सिंग में प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक यादव को सीनियर छात्रों ने बुधवार देर रात परेशान किया। विरोध करने पर बीएससी सेंकेड सेमेस्टर के छात्र मुजफ्फर और सिब्ती ने पिटाई कर दी थी। पीड़ित छात्र ने लिखित शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें :-हमीरपुर : पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदा

 

संबंधित समाचार