वाराणसी पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गौरी केदारेश्वर मंदिर में की पूजन अर्चन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंच गई हैं। वाराणसी पहुंचने पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने केंद्रीय वित्त मंत्री का स्वागत किया है। वित्त मंत्री ने आज श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नाटकोट्म क्षत्रम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मठ का भ्रमण किया। वित्त मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर है। 

Image Amrit Vichar(17)

यहां उन्होंने गौरी केदारेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन किया। इसके बाद राष्ट्रकवि सुब्रह्न्यम भारती के आवास पहुंची हैं। इसके साथ ही वह हनुमान घाट और दशाश्वमेध घाट सहित शहर के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का भी भ्रमण किया और गंगा नदी में नौकायन किया। शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती में भी शामिल होंगी। 

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 'अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' पर दिव्यांगजनों को किया याद

संबंधित समाचार