अयोध्या : साथी के निधन पर अधिवक्ता संघ देगा तीन लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मिल्कीपुर में शनिवार को मनाया गया अधिवक्ता दिवस, संगठन के दो वरिष्ठ अधिवक्ता किए गए सम्मानित

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्याबार एसोसिएशन मिल्कीपुर की ओर से तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्त व आयोजक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शुक्ल रहे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शुक्ल ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं रमेश यादव व रामकृपाल यादव को सम्मानित किया। एसोसिएशन द्वारा यह भी फैसला लिया गया कि किसी भी अधिवक्ता साथी के मृत्यु उपरांत उनके परिवार को दो लाख पचास हजार दिया जाता था, उसे बढ़ाकर अब तीन रुपये लाख किया गया है।

नया फैसला लिया गया कि जिस अधिवक्ता की आयु 75 वर्ष से ऊपर है आवश्यकता पर 75 हजार एसोसिएशन द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 250 के स्थान पर अब  वकालतनामा में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। मुख्य अतिथि तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत कुमार गुप्त ने कहा कि जहां सभी रास्ता समाप्त होता है वहां केवल अधिवक्ता ही मिलता है।

इस मौके पर मौजूद अधिवक्ता बृजेश कुमार मिश्र, खुशीराम पांडे, सतीश प्रसाद तिवारी, अमरजीत सिंह, अमित मिश्र व दयानंद पांडे ने संबोधित किया। शंभू नाथ तिवारी, बृजेश पांडे, विश्वनाथ मिश्रा, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव व छोटे लाल रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : योजना बनाकर ही शिक्षण कार्य करें शिक्षक : डॉ त्रिपाठी

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार