हरदोई: महिला ने पोल्ट्री फार्म के मुन्शी पर लगाया परिवार को बंधक बना फिरौती मांगने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बेनीगंज /हरदोई, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हरदोई-सीतापुर मुख्य मार्ग पर स्थित पोल्ट्री फार्म के मुन्शी पर पोल्ट्री फार्म में ही कार्यरत एक महिला ने उसके परिवार को बन्धक बनाकर फिरौती मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैं।

बताते चलें कि सांगवान पोल्ट्री फार्म में कार्यरत महिला सरोरी पत्नी असलम निवासी ग्राम भिनगा थाना मासूरनगर जिला बहराइच ने बेनीगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ सांगवान पोल्ट्री फार्म बढैयनपुरवा में काम करती है, शुक्रवार को उनके तीन माह के बच्चे की तबियत खराब होने पर मुन्शी से इलाज के लिए पैसे मांगे तो मुन्शी ने देने मे आनाकानी की, जिससे तीन माह के बच्चे की मृत्यु हो गई। 

शनिवार को सुबह मुन्शी ने एक हजार रुपये देकर एक सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और मेरी दो बेटियों को बन्धक बना लिया उसके बाद मुन्शी ने लड़कियों को छोडने के लिए 40000 हजार रुपये की मांग की है, वही पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी डॉक्टर सुरेन्द्र राजपूत बराबर धमकी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें -  सादगी की प्रतिमूर्ति थे डॉक्टर प्रसाद :जिला जज

संबंधित समाचार