उपलब्धि: वायु गुणवत्ता सुधार में देश में नंबर एक रैंक पर मुरादाबाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने कराया है स्वच्छ वायु सर्वेक्षण, नगर आयुक्त संजय चौहान ने हासिल किया 75 लाख रुपये का चेक और प्रमाणपत्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी ने वायु गुणवत्ता सुधार में देश में नंबर एक रैंक लाकर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा कराए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में गुणवत्ता सुधार में नगर निगम को देश में पहला स्थान मिला। नगर निगम के नगर आयुक्त संजय चौहान ने इस उपलब्धि पर मिले 75 लाख रुपये के पुरस्कार और प्रमाणपत्र को प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस वर्ष देश के सभी स्मार्ट सिटी में वायु गुणवत्ता की मानीटरिंग के लिए लगे ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से वायु गुणवत्ता सूचकांक में बेहतरी पर मुरादाबाद को देश का सबसे साफ शहरों की ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर एक पर रखा। 

इस उपलब्धि पर भुवनेश्वर के एसओए विश्वविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त संजय चौहान ने उड़ीसा के राज्यपाल गनेशी लाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों प्रमाणपत्र और 75 लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। इस उपलब्धि और सम्मान पर महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अतुल कुमार, नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने खुशी जताई।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बुर्के ने किया नुकसान, पकड़ा गया इरफान, तमंचा भी मिला..

संबंधित समाचार