गोंडा: हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकरण फर्जीवाड़ा, 29 परीक्षार्थियों ने दो-दो स्कूलों से कराया रजिस्ट्रेशन
58 स्कूलों को नोटिस जारी कर तलब किए अभिलेख
गोंडा, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में दोहरे आवेदन का मामला सामने आया है।परीक्षा के लिए कराए गए पंजीकरण फार्म की जांच के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद में गड़बड़ी पकड़ी है। परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 29 परीक्षार्थी ऐसे मिले हैं जिन्होंने परीक्षा के लिए दो-दो स्कूलों से आवेदन किया है। इस गड़बड़ी पर बोर्ड की तरफ से 58 स्कूलों को नोटिस जारी कर अभिलेख तलब किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नोटिस पाने वाले सभी स्कूलों को परीक्षा से संबंधित अभिलेख 3 दिन के भीतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव के तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक हाई स्कूल के छात्र आफताब आलम खान, अमन मिश्रा, अंकित कुमार,अंकुल कुमार, अर्पित सिंह, आशीष यादव, भारत सिंह, धीरेंद्र यादव, दिव्यांशी अवस्थी, जनार्दन तिवारी, ज्योति शर्मा, करिश्मा भास्कर, खुशी, प्रमोद कुमार मौर्य, रजनीश कुमार, रिंका वर्मा, रितिका पांडे,संजय वर्मा, सरोज, सर्वेश राव, सौरव कुमार, सूरज गोस्वामी, स्वाति वर्मा, विशाल कुमार, विष्णु मौर्य, योगेश गुप्ता, रूद्र प्रताप सिंह व आलोक कुमार शर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा के लिए दो-दो विद्यालयों से पंजीकरण कराया है।
इस पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय सचिव ने पंजीकरण करने वाले 58 स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सचिव के पत्र के क्रम में सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर परीक्षा से संबंधित सभी अभिलेख क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - बहराइच में माफिया गब्बर सिंह की पत्नी समेत 2 को नगर मजिस्ट्रेट ने किया तलब
