लखनऊ: बदले गए सेतु और निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक
प्रदर्शन के आधार पर लिया गया निर्णय
लखनऊ, अमृत विचार। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में बनी सर्च कमेटी के आधार पर राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक बदल दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने खराब प्रदर्शन वाले राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक बदलने का फैसला किया है। योगेश पवार राजकीय निर्माण निगम और राकेश सिंह सेतु निगम के अगले एमडी होंगे। इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी हो गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय में सेतु निगम और निर्माण निगम के टर्न ओवर में भारी गिरावट आई है। इसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में एक सर्च कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की संस्तुति के आधार पर ही बदलाव का फैसला किया गया।
योगेश पवार ने पूर्व में सेतु निगम का प्रबंध निदेशक रहते हुए भी अच्छे परिणाम दिए थे। वहीं, राकेश सिंह वर्तमान में सेतु निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: हाईकोर्ट के न्यायाधीश की कार में ट्रक ने मारी टक्कर
