दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार
छपरा। बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में विशेष जांच दल ( एसआइटी) के दारोगा मिथलेश साह और हवलदार की हत्या के मामले के मुख्य अपराधी बिट्टू कुमार सिंह समेत पांच अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढे़ं- हिसार दूरदर्शन केंद्र कंडम सामान की करवाए नीलामी: अनुराग ठाकुर
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आज रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सारण पुलिस के एसआईटी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एसआइटी के दारोगा मिथलेश साह की हत्या का मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ स्कार्पियो से गड़खा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर सारण जिले की एसआइटी टीम ने गड़खा पहुंच कर अपराधी जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार और रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी सौरभ कुमार उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया।
कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, कुछ कारतूस, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बिट्टू कुमार सिंह पर सारण जिले के विभिन्न थाना में पूर्व से 10 तथा सौरभ कुमार उर्फ शुभम पर 02 प्राथमिकी पूर्व से ही दर्ज है।
ये भी पढे़ं- जैसलमेर रोडवेज, आगार के मुख्य प्रबंधक के साथ 77 लाख रुपए की ठगी
