पाकिस्तान अभी कमजोर है और PoK को वापस लेने का यही सही समय : हरीश रावत

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो सेना अपने मुल्क़ की रक्षा करने और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है।

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को छुड़ाना हमारा दायित्व है और हमारी संसद ने भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा, फिलहाल पाकिस्तान कमजोर हालत में है और यही समय है जब हम पीओके को वापस ले सकते हैं। बकौल रावत, मोदी सरकार के एजेंडे मे भी यह होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-पांच राज्यों में उपचुनाव: मैनपुरी लोकसभा सीट पर SP-BJP में आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर को छुड़ाने का ये एकदम सही समय है। हरीश रावत ने कहा कि पाकिस्तान फ़िलहाल कमज़ोर स्थिति में है और यही वो समय है जब हमें उसके कब्ज़े वाले कश्मीर को वापस ले लेना चाहिए।

हरीश रावत ने कहा, पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े वाले कश्मीर को छुड़ाना हमारा दायित्व है और हमारी संसद ने वो प्रस्ताव पास किया है। कांग्रेस की सरकार में वो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है। मोदी जी की सरकार के एजेंडे में भी ये होना चाहिए। ये केवल बातों से नहीं होना चाहिए। इस समय पाकिस्तान बहुत कमज़ोर हालत में है। ये समय है जब हम पाकिस्तान से उसके कब्ज़े वाले कश्मीर को ले सकते हैं।

पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो सेना अपने मुल्क़ की रक्षा करने और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है। रावत ने आसिम मुनीर के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीओके वापस लेने की बात कही।

उससे पहले नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना आदेश मिलने पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को छुड़ाने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के नए सैना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए युद्ध की तैयारी की बात कही थी।

ये भी पढ़ें:-गुजरात चुनाव 2022 : मतदान की पूर्व संध्या पर दांता विधानसभा सीट पर भिड़े Congress-BJP समर्थक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि