कुढनी में भाजपा जीती तो क्या नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा- सुशील कुमार मोदी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज के बाद एक और उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत का दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सिर्फ दो सीट जीतने पर नीतीश कुमार ने हार की जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वैसे ही कुढनी विधानसभा क्षेत्र में हार के बाद क्या वे फिर इस्तीफा देंगे।

मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढनी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये । सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी यहाँ मतदाताओं ने भारी मतों से भाजपा की जीत पक्की कर दी । गोपालगंज की तरह कुढनी में भी भाजपा विजयी रहेगी।

मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें। भाजपा सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से परेशान किया। बाहर से फर्जी वोटर भी बुलाये गए थे।

क्षेत्र में पैसे और शराब बाँटने की शिकायतें भी मिलती रहीं, लेकिन प्रशासन आँखें मूँदे रहा। अपॉइंटमेंट है उन्होंने कहा कि इन तमाम हथकंडों के बावजूद वहां भाजपा की जीत तय है । 

यह भी पढ़ें :- PM मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की, कई मुख्यमंत्री हुए शामिल

संबंधित समाचार