बरेली: सीबीएसई की एक जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ) के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की ओर से विस्तृत शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाना है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा में बाहरी परीक्षकों को नियुक्त किया गया हैं, जो स्कूल परीक्षकों के सामने ही छात्रों से प्रश्न पूछेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, CM के आने की चल रही थी तैयारी

स्कूल में बाहरी परीक्षक लैब का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान लैब में 20 छात्रों के एक बैच की फोटो एप पर अपलोड किया जाएगा। एक बार अंक अपलोड होने पर बदलाव नहीं हो सकेगा। बैच बनाकर अंक अपलोड करने की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट के ई-परीक्षा पोर्टल पर करनी होगी।

इस बार एक ही वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा होगी, जबकि कोरोना काल में यह दो भागों में विभाजित किया गया था। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। सभी स्कूलों में तैयारियां कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने पहुंचे DM-SSP

संबंधित समाचार