मेक्सिको के Acapulco Resort's Bar में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के प्रशांत तटीय रिजॉर्ट अकापुल्को के एक बार में सोमवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गयी। अभियोजकों ने कहा कि हमले के एक संभावित संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। तीन लोगों की बार के अंदर और दो लोगों की बाहर अथवा अस्पताल में मौत हो गई।

अभियोजकों ने सोमवार को पुष्टि की कि एक अन्य हमले में अकापुल्को में एक अन्य क्षेत्र में तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अकापुल्को की छवि वर्षों से वहां होने वाले हिंसक अपराधों के कारण खराब हुई है। अकापुल्को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच अब पहले जैसा लोकप्रिय नहीं रहा है। 

लेकिन सप्ताहांत में कारोबार पर उस समय इसका असर पड़ने लगा जब रिसॉर्ट को राजधानी से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग के किनारे कारों पर लूट के प्रयास की खबरें आईं। दक्षिणी गुएरेरो राज्य के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन खबरों के बाद पुलिस गश्त बढ़ा दी है। एक वाहन चालक ने कहा कि बदमाशों ने कारों को रुकने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने के लिए राजमार्ग पर उपर से पत्थर फेंके या टायर गिराए। 

ये भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र में चार राजनयिकों समेत अमेरिकी सांसद को मिला 2022 ‘दीवाली- पावर ऑफ वन’ का अवार्ड

संबंधित समाचार