मुरादाबाद: बेटी बग्घी पर होकर सवार चली रे... पिता बोले- 27 साल बाद पूरे किए अरमान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पिता बोले-27 साल बाद बेटी की शादी पर पूरे किए अरमान

अमृत विचार, मुरादाबाद। बेटी के जन्म पर नाक-भौं सिकोड़ने वालों को संदेश देने के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री आचार्य राजेश शर्मा ने नई पहल की। उन्होंने समाज को नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा और बराबरी का सम्मान देने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी बेटी की दूल्हे के रूप में घुड़चढ़ी कराई। बेटी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनके द्वारा की गई इस अनोखी पहल की लोगों ने सराहना की।

 कांठ रोड की हिमगिरी कालोनी निवासी आचार्य रमेश शर्मा स्कूल संचालक हैं। वह अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री भी हैं। उनके परिवार में पत्नी कुसुमलता शर्मा, बेटा अंकित भारद्वाज और बेटी श्वेता भारद्वाज हैं। 27 वर्ष पहले सात दिसंबर को उनके घर में बेटी श्वेता का जन्म हुआ था। उस समय अन्य परिवारों की तरह उनके घर में भी कोई खुशी नहीं मनाई गई थी। यह कसक उनके दिल में हमेशा रही। उन्होंने तभी ठान लिया था कि बेटी को बेटे से कमतर नहीं मानेंगे। उन्होंने बेटी को खूब पढ़ाया।

 श्वेता ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की। बेटी का रिश्ता लाइनपार निवासी इंजीनियर सिद्धांत के साथ कर दिया। अपने अरमानों को 27 साल से सीने में दबाए राजेश शर्मा ने बेटी की शादी को यादगार बनाने का निर्णय लिया। अपनी खुशियों को व्यक्त करने के साथ ही वह समाज को संदेश भी देना चाहते थे। इसके लिए बेटी की शादी भी उसके जन्मदिन पर ही रखी। मंगलवार को उन्होंने बेटी को दूल्हे के रूप में सजाया और सिर पर सेहरा बांधकर बैंड बाजे के साथ उसकी घुड़चढ़ी कराई।

बेटी की घुड़चढ़ी बैंड बाजे के साथ घर से मंदिर तक पहुंची। इस दौरान श्वेता के माता-पिता और भाई के साथ ही सहेलियों ने भी जमकर डांस किया। उन्होंने बताया कि इस समय में बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। बेटियां भी बेटों की तरह ही अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने घुड़चढ़ी के जरिए बेटी को सम्मान देने के साथ ही समानता का अधिकार और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। उनकी यह अनोखी पहल है। इसके जरिए वह समाज को संदेश देना चाहते हैं कि बेटियों के जन्म पर भी बेटे के पैदा होने जैसी ही खुशियां मनाएं।

संबंधित समाचार