बागेश्वर: अब सड़कों पर जिला पंचायत भी लगाएगा यूनीपोल

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

बागेश्वर, अमृत विचार। नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों के किनारे यूनीपोल लगाकर पालिका की आय वृद्धि की जा रही है। अब इसी तरह पालिका क्षेत्र से बाहर विभिन्न मार्गों में जिला पंचायत भी यूनीपोल लगाकर आय बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 

बता दें कि नगर पालिका द्वारा कपकोट, गरुड़, ताकुला, कांडा मोटर मार्ग समेत बाजार में कई स्थानों पर यूनीपोल लगाए गए हैं। जिनका उपयोग विभिन्न संस्थान, राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार में किया जाता है। इसका स्वामित्व नगर पालिका के पास है। विज्ञापन फलैक्सी लगाने के लिए समय के अनुसार पालिका किराया लेती है। इसके अलावा पालिका द्वारा बिना अनुमति के प्रचार करने पर बैनर फलैक्सी आदि को निकाल लिया जाता है। इधर, अब जिला पंचायत ने भी इसे आय बढ़ाने की योजना में शामिल कर दिया है। पालिका के बाद अब जिला पंचायत ने मोटर मार्गों के किनारे यूनीपोल लगाने का निर्णय लिया है। जिससे जिला पंचायत की आय बढ़ सके।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अभी इसका शुल्क तय कर रही है तथा इस पर विचार कर रही है। योजना है कि इसे नगर पालिका के शुल्क से कुछ कम किया जाय ताकि प्रचार करने वाले संस्थान पर इस ओर आकर्षित हों। जिल पंचायत का मानना है कि फिलहाल इसे प्रमुख मोटर मार्गों के किनारे ही लगाया जाए। यदि अच्छा परिणाम मिला तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर भी यह योजना प्रारंभ की जाएगी।

विभिन्न मोटर मार्गों पर बिना अनुमति के कई होर्डिंग्स व यूनीपोल लगे हैं। अब जिला पंचायत स्थान चयनित करेगी तथा आय बढ़ाने के लिए इसका शुल्क निर्धारित करेगी। अब बिना अनुमति होर्डिंग्स व यूनीपोल लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - राजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बागेश्वर

संबंधित समाचार