कश्मीर में पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग से मिली धमकी : नित्यानंद सरकार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि श्रीनगर में स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग "कश्मीर फाइट के माध्यम से धमकी मिली है।

राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, जैसा कि बताया गया है, श्रीनगर स्थित स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग "कश्मीर फाइट के माध्यम से धमकी मिली। उन्होंने कहा, चार मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने वाले मीडियाकर्मी 'राइजिंग कश्मीर मीडिया हाउस से ताल्लुक रखते हैं। इस संबंध में श्रीनगर के शेरगाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। राय ने कहा कि सरकार की नीति आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टालरेंस) की रही है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवादी खतरे व हमले से मीडिया कर्मियों सहित लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सक्रिय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके तहत पुलिस, सेना व अन्य सुरक्षाकर्मी पूरे जम्मू और कश्मीर में तैनात रहते हैं, ताकि आतंकवादियों या उनके आकाओं (हैडलर) की ओर से किसी भी खतरे व प्रयास को विफल किया जा सके। 

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक पेश

संबंधित समाचार