
JSW Steel की अमेरिकी इकाई के प्रमुख मार्क बुश ने दिया इस्तीफा
By Priya
On
नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील की अमेरिकी इकाई जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क बुश ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनका इस्तीफा कंपनी की 2023 में बेटाउन में इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण परियोजना के पूरा होने से पहले आया है। बुश, 2020 में समूह की अमेरिकी इकाई के सीईओ के रूप में शामिल हुए थे।
बयान में कहा गया है कि बुश ने अन्य अवसरों की तलाश के लिए सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने कहा कि नए सीईओ की नियुक्ति तक जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) ग्रेग मैनफ्रेडी, मिंगो जंक्शन और बेटाउन समूहों का नेतृत्व करेंगे।
ये भी पढ़ें:- ECOSOC ने नौ गैर-सरकारी संगठनों को दी मान्यता
Comment List