बरेली: बेसिक व माध्यमिक के 32 स्कूलों का होगा उच्चीकरण, सभी ब्लाक के एक-एक विद्यालय का होगा चयन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उच्चीकृत स्कूलों में छात्रों को मिलेंगी प्रयोगशाला जैसी आधुनिक सुविधाएं

बरेली, अमृत विचार। जनपद में बेसिक व माध्यमिक के कुल 32 स्कूलों का उच्चीकरण किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। योजना के अनुसार सभी ब्लॉकों से बेसिक व माध्यमिक का एक- एक विद्यालय का चयन किया जाना है। विद्यार्थियों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की मंशा से यह योजना शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: दिसंबर के अंत तक पूरा करें लाल फाटक की दूसरी लेन का कार्य

वर्तमान में बेसिक के 2432 व माध्यमिक के 419 स्कूल हैं। इनमें बेसिक के 733 स्कूल विभागीय वेबसाइट पर दर्ज हैं। इन स्कूलों से 31 दिसंबर तक वेबसाइट पर ही स्कूल संबंधी आवश्यक सूचनाएं अपलोड करने को कहा गया है। इसके बाद 15 जनवरी तक जनपद स्तर पर आनलाइन सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर उच्चीकरण के लिए स्कूलों का चयन किया जाएगा।

ड्रापआउट बच्चों पर होगा ध्यान: विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अधिक से अधिक अभिभावकों को जोड़ने के उद्देश्य से स्कूलों में अत्याधुनिक संसाधन लैस किए जाएंगे। इसके तहत स्कूलों में प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, खेल सामग्री युक्त खेल मैदान, स्मार्ट कक्ष, छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

स्कूलों के उच्चीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का आनलाइन सत्यापन कर शासन को भेजा जाएगा। इसके तहत चयनित सभी स्कूलों में योजना के तहत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। - अरविंद पाल, जिला समन्वयक (निर्माण) बेसिक शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें - बरेली: जलवायु परिवर्तन, जंगलों पर अतिक्रमण, एंटीबायोटिक का अधिक प्रयोग कोविड के प्रमुख कारक

संबंधित समाचार