बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए नियम बनाने में पिछड़ रहीं दुनियाभर के देशों की सरकारें: आईटी मंत्री चंद्रशेखर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों की सरकारें और इंटरनेट फोरम बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के ऐसे नवाचारों के लिए कानून बनाने के मामले में पिछड़ रहे हैं जो समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस: HC ने दो सह-आरोपियों की जमानत याचिका पर ED से मांगा जवाब 

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को यह कहा। फिक्की के आयोजन ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ)’ में चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट जो अच्छाई की ताकत रहा है वह जोखिमभरा हो गया है, जिसमें उपभोक्ता को नुकसान पहुंच सकता है और अपराध के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘लंबे समय से दुनियाभर के देशों की सरकारें, आईजीएफ तथा ज्यादातर फोरम आवश्यक नियमों के निर्माण के मामले में इन बड़े निजी मंचों और बड़े प्रौद्योगिक मंचों से पिछड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से इनके साथ नवोन्मेषकों और नवाचारों के तौर पर बर्ताव कर रहे हैं जबकि इन नवोन्मेषों में ऐसे नवोन्मेष भी हो सकते हैं जो समाज और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और अन्य व्यवधान पैदा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्थित तरीके से धीरे-धीरे वैधानिक नीति रूपरेखा बना रही है।

ये भी पढ़ें- देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विरासत पश्चिम बंगाल का 'जंगीपुर'

संबंधित समाचार