सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस: HC ने दो सह-आरोपियों की जमानत याचिका पर ED से मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग ) के एक मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। इस मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन भी आरोपी हैं। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए उसे जवाब दाखिल करने को कहा। अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका के साथ दोनों की याचिकाओं को 20 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार बनते ही शुरु होगा पुलिस साप्ताहिक अवकाश : कमलनाथ

दोनों आरोपियों ने 17 नवंबर को निचली अदालत द्वारा सुनाए फैसले को चुनौती दी है। अदालत ने यह कहते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि दोनों ने अपराध से अर्जित धन को छिपाने में जानते बूझते हुए जैन की मदद की थी और वे प्रथम दृष्टया धनशोधन के दोषी हैं। निचली अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका भी यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह प्रथम दृष्टया अपराध की आय को छिपाने में शामिल थे। 

अदालत ने कहा था कि प्रथम दृष्टया जैन वास्तव में कोलकाता के एंट्री ऑपरेटर को नकदी देकर अपराध से अर्जित धन को छिपाने में शामिल थे और उसके बाद शेयरों की बिक्री के नाम पर तीन कंपनियों में नकदी लगाई गयी और यह ऐसा दिखाने के लिए किया गया कि ये तीन कंपनियां बेदाग हैं।

अदालत ने कहा था, इस प्रक्रिया से, अपराध से अर्जित 4.61 करोड़ रुपये की आय के एक तिहाई के बराबर धन का शोधन किया गया। इसके अलावा, जैन ने अपनी कंपनी में जे. जे. आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कोलकाता के एंट्री ऑपरेटर से आवास प्रविष्टियां प्राप्त करके 15 लाख रुपये की अपराध से अर्जित आय को सफेद बनाने के लिए भी इसी तरीके को अपनाया।

ये भी पढ़ें- देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विरासत पश्चिम बंगाल का 'जंगीपुर'

संबंधित समाचार