बरेली: श्मशान भूमि और सुभाषनगर पुलिया के अंडरपास को लेकर कैंट विधायक ने की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को कैंट विधायक और प्रदेश सहकोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक  के साथ बरेली जंक्शन पर बैठक की। 

इस दौरान बरेली के विकास में सिटी श्मशान भूमि रेलवे अंडरपास, सुभाषनगर पुलिया पर अन्डरपास, लम्बी दूरी की सात ट्रेनो के बरेली जंक्शन पर रूकने के साथ आगरा फोर्ट ट्रेन का प्रतिदिन चलाना और फर्टिलाइजर की रैक माल गोदाम के स्थान पर चनहेटी जंक्शन पर उतारने आदि अनेकों समस्यायों के समाधान पर चर्चा की। इस अवसर पर कैंट विधायक के साथ अरूण कश्यप, अमरीश कठेरिया, पार्षद सुभाष वर्मा,  अशोक ठाकुर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं मान रहे व्यापारी, कुतुबखाना पुल निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण

संबंधित समाचार