UP News: एसीपी ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, माल, अमृत विचार: माल थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने व बीते कई त्योहारों को शांतिपूर्ण, व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार दुबे ने इंस्पेक्टर नवाब अहमद, उप निरीक्षक हरिओम राणा सहित आरक्षी आशीष सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शुक्रवार को थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संघारण एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले इंस्पेक्टर नवाब अहमद, उप निरीक्षक हरिओम राणा आरक्षी आशीष सिंह एसीपी ने सम्मानित किया है।बीते कई त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।इन त्यौहार में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक दुरुस्त दिखी थी। यातायात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिस कारण क्षेत्र में बीते त्योहार शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए थे।एसीपी ने सभी पुलिस कर्मियों को भविष्य में निष्ठा व लग्न के साथ काम करने व अपने मनोबल को ऊंचा रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते हुए पुलिस की गरिमा को बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी बना ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’, सरकार की विमानन नीति को मिला राष्ट्रीय सम्मान, नॉन-प्रायोरिटी एरिया श्रेणी में अव्वल
वरिष्ठ नेताओं के सामने भी टकराव, भाजपा में बढ़ी अनुशासनहीनता... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल गवर्नेंस में यूपी ने बनाई मजबूत पहचान, विकास के मोर्चे पर कई योजनाओं में बना देश में नंबर वन
राज्यपाल ने लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था की नैक तैयारी पर समीक्षा की, कहा- मूल्यांकन में दस्तावेज प्रमाणित एविडेंस के साथ करें प्रस्तुत
राजस्व भवनों के निर्माण को मिली रफ्तार, आधारभूत ढांचे पर फोकस, कार्मिकों के लिए बनेंगे आवास