आम आदमी पार्टी कर रही यूपी पर फोकस, दिल्ली में चुनाव के बाद संजय सिंह ने दी कई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ।  ये जानकारी सोमवार को आम आदमी पार्टी सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने दी। उन्होंने गोमती नगर स्थित मुख्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश में आप कार्यकर्ता जनता को विभिन्न अभियानों के माध्यम से जागरूक करते आ रहे हैं चाहे वह गंदगी हटाओ झाड़ू चलो अभियान हो या नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात हो, वार्डों में संगठन बनाने का कार्य हो, नगरों में संगठन बनाने का कार्य हो, नगरीय क्षेत्रों में बूथ बनाने का काम हो ऐसे सभी कार्यों को आम आदमी पार्टी बखूबी करती आ रही है। 
 

संजय सिंह ने कहा कि लगभग 12000 वार्ड हैं और 763 इकाई है जिन पर आम आदमी पार्टी मजबूत प्रत्याशियों को उतारेगी. उन्होंने कहा सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा एवं हमारा सबसे बड़ा मुद्दा होगा नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना. उन्होंने कहा वाटर टैक्स और कमर्शियल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसे समाप्त करना आम आदमी पार्टी का उद्देश्य होगा और हमारा नारा भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका एवं भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम होगा जिसमें नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता होगी। 
 

संजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए पत्रकार वार्ता में ही कहा कि जनता ने केंद्र में मोदी जी को और राज्य में योगी जी को अवसर दिया है लेकिन जिस प्रकार की गंदगी है वह चाहे दिखती हुई गंदगी की बात हो या भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय गंदगी की बात हो तो ऐसे में इन सब की सफाई का मौका झाड़ू वालों को देना चाहिए इसलिए हमें भी निकाय चुनाव में अवसर मिलना चाहिए.
 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 साल से व्याप्त भाजपा के कुशासन को दिल्ली की जनता ने इस बार समाप्त कर दिया वहां आम आदमी पार्टी की जीत हुई. उन्होंने कहा कि गुजरात में 13% वोट आम आदमी पार्टी को मिला अर्थात 41 लाख वोट आप को मिले और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी को अब एक राष्ट्रीय पार्टी की पहचान मिल चुकी है और विभिन्न जिलों और राज्यों से प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हमारे पास लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आए हैं। 

ये भी पढ़े:- यूपी में अब 13 जांचों के बाद ही डिपो से निकलेंगी रोडवेज की बसें, आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज