यूपी में अब 13 जांचों के बाद ही डिपो से निकलेंगी रोडवेज की बसें, आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय
अमृत विचार लखनऊ। रोडवेज बसों में आए दिन तकनीकी खामियों के चलते हो रही घटनाओं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया । उन्होंने कहा कि अब रोडवेज कार्यशाला में बसों की 13 बिन्दुओं की फिटनेस जांच पूरी होने के बाद ही बसें डिपो से बाहर निकलेंगी । लगातार हो रही बस दुर्घटनाओं के मद्देनजर परिवहन निगम की टेक्निकल टीम ने यह निर्णय लिया गया है। जहां एमडी ने प्रदेश के सभी 20 सेवा प्रबंधकों के साथ वर्चुअल बैठक करके सख्त निर्देश दिए ।
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक टेक्निकल संजय शुक्ला बताते है कि रोडवेज बसों के फिटनेस को लेकर 13 बिंदुओं पर जांच करने के लिए सामान्य परिचालक प्रक्रिया यानी एसओपी को अपनाने के लिए निर्देश दिए गए है। ताकि बसों में आए दिन होने वाली तकनीकी खामियों को डिपो पर ही दूर कर लिया जाए। यह फैसला एमडी ने बसों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।
इन बिंदुओं पर रोजाना होगी जांच
-बसों में अग्निशमन यंत्र काम कर रहा है या नहीं
- आपातकालीन द्वार ठीक है या नहीं
-बैट्री बॉक्स से वायर बाहर तो नहीं
- बैट्री से जुड़े तार टाइट होने चाहिए
- वायरिंग में ज्वाइंट तो नहीं
- डैश बोर्ड में सभी स्विच लगे हो
-इंजन ऑयल लिकेज तो नहीं हो रहा है
- फ्युज वायर ठीक है या नहीं,
- एलटी वायर जुड़ा तो नहीं है।
ये भी पढ़े:- लखनऊ: राजधानी में आमजनों के लिए ठंड से बचाव को लेकर किए गये इंतजाम, डीएम और मेयर ने दी ये जानकारी
