'चरित्र हनन का किया गया दुष्प्रयास', फोन टैपिंग मामले में सरकार पर शेखावत का हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जयपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि फोन टैपिंग मामले में उनका चरित्र हनन करने का दुष्प्रयास किया गया। शेखावत आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सवाल के जवाब में इस मामले के ओडियाे टैप को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा कि एक साथ एक ही दिन में चार एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- भाजपा के सत्ता के दिन लदने शुरू: अभय चौटाला

दो एसओजी और दो एसीबी ने दर्ज की थी। पन्द्रह दिन तक ताबड़तोड कार्रवाई की गई और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और मुझे एक नोटिस दिया गया। हालांकि वह गलत एफआईआर में दिया गया था। उन्होंने कहा कि पन्द्रह दिन में बाद केन्द्र सरकार के मंत्री के खिलाफ जो देशद्रोह के कानून की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी उसे राजस्थान एसओजी ने यू टर्न करते हुए वापस ले लिया और कहा गया कि यह गलती से दर्ज कर लिया गया, इसे वापस ले रहे है।

उन्होंने कहा कि एसीबी ने जो एफआईआर दर्ज की उसे लेकर 2021 में न्यायालय में आवेदन किया गया कि शेखावत की आवाज का नमूना लेने की अनुमति दी जाए। इस पर न्यायालय का फैसला आया और इसे लेकर मीडिया को भ्रमित किया गया और खबर फैलाई गई कि न्यायालय ने अनुमति दे दी है और अब गजेन्द्र सिंह की मुश्किले बढ़ने वाली है।

उन्होंने कहा कि तीन बाद आये फैसले में कहा गया “अभियोजन अपनी इंतर मंशाओं की पूर्ति के लिए न्यायालय के कंधों का सहारा लेना चाहता है, किसी भी कानून के तहत यह परिमिशन नहीं दी जा सकती है” उन्होंने कहा “एक साल तक राजस्थान सरकार सकते में रही और न्यायालय के फैसले के बाद भी मुख्यमंत्री और उनके सिपहसालारों ने सार्वजनिक मंच एवं मीडिया से बात करते समय बार-बार मेरा चरित्र हनन करने का दुष्प्रयास किया कि मैं पुलिस से भाग रहा हुूं और इस मामले में आवाज का नमूना नहीं दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि एसओजी ने दूसरी एफआईआर दर्ज की थी, उसे भी वापस ले लिया गया। श्री शेखावत ने संजीवनी क्रेडिट सोसायटी मामले को लेकर कहा “इस मामले में तीन साल से निरंतर जांच की और चार्जशीट दाखिल की और सप्लीमेंटरी चार्जशीट भी दाखिल की। अगर इसमें कहीं भी मेरे ऊपर चार्ज उल्लेखित हुआ है तो पुलिस पुलिस मुझे गिरफ्तार करे। केवल व्यक्ति का चरित्र हनन एवं उस पर कीचड़ उछालने के लिए यह किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें- एयरलाइंस ने दी हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचने की सलाह, कहा- उड़ान से 3.5 घंटे पहले पहुंचे यात्री

संबंधित समाचार