Kanpur : पहली पत्नी ने पति की पिटाई कर फाड़े कपड़े, बोली- तलाक का चल रहा था मुकदमा, कर ली दूसरी शादी
कानपुर में पहली पत्नी पति की पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए।
कानपुर में पहली पत्नी ने पति की पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए है। पत्नी का कहना है कि तलाक का मुकदमा चलने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम स्थित वॉटर पार्क में पति से मिलने के लिए पहली पत्नी पहुंची। जहां पत्नी ने पति की पिटाई करने के साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को थाने ले आई है।
बिधनू न्यू आजाद नगर निवासी दुर्गेश सोनकर आगरा जीआरपी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। सन् 2013 में दुर्गेश की शादी हंसपुरम निवासी ज्योति सोनकर से हुई थी। दोनों से एक तीन साल की बेटी है। ज्योति का कहना है कि दुर्गेश से उनका तलाक का मुकदमा चल रहा है। बीते एक साल पहले दुर्गेश ने बिना बताए दूसरी युवती से शादी कर ली।
मामले की जानकारी ज्योति को लगी तो उसने विभाग में शिकायत की थी। इधर, शिकायत के बाद ही अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेकर दुर्गेश को बर्खास्त कर दिया। गुरुवार सुबह ज्योति ने बात करने के बहाने से दुर्गेश को हंसपुरम स्थित वॉटर पार्क बुलाया। जहां बातचीत के दौरान विवाद होने पर ज्योति ने जमकर पिटाई कर दी।
कपड़े फाड़ पिटाई करने पर लोग बनाने लगे वीडियो
हंसपुरम स्थित वॉटर पार्क में गुरुवार सुबह पति-पत्नी बात कर रहे थे। इसी दौरान ज्योति ने दुर्गेश की पिटाई करने के साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिए। यह देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है।
मारपीट का वीडियो सामने आया है। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।– अभिषेक कुमार पांडेय एसीपी नौबस्ता
