वाराणसी: काशी-तमिल संगमम समापन समाराेह में सीएम योगी के संग पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
अमृत विचार, लखनऊ। वाराणसी के बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में चल रहे काशी-तमिल संगमम् समापन पर तमाम संकल्पों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने अमित शाह एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, मत्स्य पालन-पशुपालन व डेरी मंत्री डॉ. लोगनाथन मुरुगन व तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि भी शामिल हुए।
गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआती की। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी दिखे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचें। जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी की। फिर गृहमंत्री व सीएम योगी सड़क मार्ग से एम्फीथियेटर मैदान पहुंचें।
यह भी पढ़ें:- सहारनपुर : सड़कों पर भीख मांग रहा था 10 साल का बच्चा, चंद मिनटों में बन गया करोड़पति
