युवक ने घर में की आत्मदाह की कोशिश, 2 बच्चों समेत परिवार के पांच सदस्य झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में एक शख्स ने अपने ऊपर कथित रूप से केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना में एक बच्चे और एक नवजात समेत उसके परिवार के पांच लोग भी झुलस गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय अभिनय गुप्ता ने फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात झगड़े के बाद अपने घर के एक कमरे में खुद को आग लगा ली।

उनके मुताबिक, घटना में उसकी पत्नी नेहा गुप्ता (35) और मां प्रशीला गुप्ता आग बुझाने की कोशिश में झुलस गईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दंपति का छह वर्षीय बेटा रिहान और आठ महीने का पुत्र शिवान भी मामूली रूप से जल गए हैं। वे सभी एक ही कमरे में थे।

उन्होंने बताया कि अभिनय गुप्ता और उसकी मां को एम्स में भर्ती कराया गया है और वे क्रमश: पांच फीसदी और 20 फीसदी जल गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, नेहा और उसके बच्चों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे मामूली रूप से जले हैं। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : GST परिषद की बैठक शुरू, गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर, कर चोरी रोकने पर विचार

संबंधित समाचार